देवभूमि तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत ने उत्तराखंड के चारों धामों सहित अन्य 47 मंदिरों की ओर से देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम के विरोध में उच्च न्यायालय में जाने का निर्णय लिया है। बृहस्पतिवार को भगवान आश्रम में महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता सुब्रमण्यम स्वामी ने उत्तराखंड के चारों धामों सहित अन्य 47 मंदिरों की ओर से देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम के विरोध में उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की है। महापंचायत ने जनहित याचिका दायर करने पर अधिवक्ता सुब्रमण्यम स्वामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महापंचायत की ओर से सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी सप्ताह में चारों धामों के हक हकूकधारी तीर्थ पुरोहित व अन्य 47 मंदिरों के हक हकूकधारी देवस्थानम प्रबंधन कानून के विरुद्ध उच्च न्यायालय की शरण में जाएंगे। इस अवसर पर हरीश डिमरी, लक्ष्मीनारायण जुगडान, सुरेश सेमवाल, विनोद शुक्ला, अशोक सेमवाल, उमेश सती, जगमोहन उनियाल, कुवेरनाथ पोस्ती, केशव तिवाड़ी, नरेशानंद नौटियाल, दीपक सेमवाल, अशोक तिवाड़ी, सुरेंद्र वाचपेई, भूपेंद्र गिरी, विनोद शर्मा आदि मौजूद थे।
हाईकोर्ट जाएंगे तीर्थ पुरोहित