खुशबू से महकेगा एयरपोर्ट टर्मिनल भवन

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन को खूशबूयुक्त बनाने के लिए परफ्यूम डिसपेंसर को शुरू कर दिया गया है। हवाई यात्री को टर्मिनल भवन में आने पर पूरे वातावरण में सुगंध रहेगी। एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों की सुविधाओं और उड़ान अनुभव को बेहतर और खुशनुमा बनाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से किए जा रहे प्रयासों के तहत अब एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में परफ्यूम डिसपेंसर का प्रयोग शुरू कर दिया गया है। नियमित समय अंतराल पर हवाई यात्रियों को सुगंधित और स्वच्छ वायु मिलती रहेगी। गौरतलब है कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से नियमित 24 फ्लाईटों की आवाजाही होती है। आगामी 29 मार्च से विस्तारा एयरलांइस के अलावा अन्य कंपनियों की सेवाऐं शुरू होने से फ्लाईट की संख्या 30 तक पहुंचने के आसार हैं। चार धाम यात्रा और समर सीजन में भी दून आने वाले लोग हवाई सेवा को अधिक पंसद करते हैं। एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीके गौतम ने बताया कि टर्मिनल भवन के एएचयू और एचवीएसी में परफ्यूम डिसपेंसर का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे टर्मिनल भवन खुशबु से महकता रहे। बताया कि फिलहाल यह अस्थायी व्यवस्था है, जिसे आगे जाकर नियमित कर दिया जाएगा।