कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक से लाखों रुपये ऐंठ लिए। कंपनी में ज्वाइन करने के लिए युवक ने प्रयास किया तो ठगे जाने का पता चला। पीड़ित युवक ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली के एसएसआई महावीर सिंह रावत ने बताया कि हर्रावाला निवासी महेश चंद पुत्र किशनचंद ने कोतवाली में दी तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि करीब दो-तीन माह पहले उनके मोबाइल पर बरखंभा रोड नई दिल्ली की इंडीड नाम की कंपनी में नौकरी होने का विज्ञापन आया। विज्ञापन में बताए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर नौकरी पाने के लिए अनिकेत नाम के एक व्यक्ति ने उसे जरूरी योग्यताओं से अवगत कराया और बायोडाटा भेजने को कहा। आकर्षक वेतन और अन्य सुविधाओं के बारे में बताकर उलझाया।
नौकरी ज्वाइन करने से पहले से कुछ अमाउंट जमा कराने की शर्त रखी। नौकरी की में चाह में महेश ने कंपनी के अकांउट में 3,44,690 रुपये जमा करा दिए। नौकरी ज्वाइन करने के लिए महेश जब दिल्ली स्थित उस पते पर पहुंचा तो वह फर्जी निकला। आसपास पूछने पर इस नाम की कोई कंपनी नहीं मिली तो नौकरी के झांसे में ठगे जाने का एहसास हुआ। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अनिकेत मिश्र, विशाल और विक्रम के खिलाफ धोखाधड़ी आदि अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसआई महावीर रावत ने बताया की मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
नौकरी दिलाने के बहाने लाखों रूपये ऐंठे